प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि
i. भारत सरकार ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 67 वीं पुण्यतिथि और जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनके लिए इस दिन को शहीदी दिवस के रूप में मनाया|
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 67वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
iii. वर्ष 1948 में गांधी जी को नाथूराम गोडसे ने बिड़ला हाउस में गोली मारकर हत्या कर दी थी। मध्य दिल्ली में स्थित उस भवन को अब संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया है, जो गांधी स्मृति के नाम से जाना जाता है।
iii.मोदी ने उन लोगों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
शहीदी दिवस के रूप में मनाई जायेगी 30 जनवरी
शेखर सेन संगीत नाटक अकादमी के प्रमुख
i. प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और गीतकार शेखर सेन को संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
ii. शेखर सेन ने लीला सेमसन जिन्होंने 5 सितम्बर 2014 को पद से इस्तीफा दिया था, उनका स्थान लिया| यह पद पूर्व अध्यक्ष लीला सैमसन के इस्तीफे के बाद से खाली था।
शेखर सेन:
• सेन ने कई शोधान्मुख संगीतमय कार्यक्रम किए और 1983 से उन्होंने गायक, गीतकार और संगीतकार के रूप में कई महत्वपूर्ण भजन अलबम निकाले। वह 'तुलसी', 'कबीर', 'विवेकानंद', 'सन्मती', 'साहब' और 'सूरदास' के लिए जाने जाते हैं।
• सेन को पद्म श्री समेत राज्य स्तरीय कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
स्पाइसजेट को मिलेगा 1500 करोड़ का निवेश
i.आर्थिक तंगी से जूझ रही सस्ती विमानन कंपनी स्पाइसजेट प्रतिभूति जारी कर 1500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने और मालिकाना हक छोड़ रहे मारन परिवार को गैर-परिवर्तनीय वरीय शेयरों का आवंटन करने का निर्णय लिया है।
ii.कंपनी के निदेशक मंडल ने कल मारन परिवार के 58.46 प्रतिशत शेयरों कंपनी के संस्थापक प्रवर्तक अजय सिंह को बिक्री करने की मंजूरी दे दी।
iii.निदेशक मंडल ने प्रतिभूति के जरिये 1500 रुपये जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। अब इस पर पोस्टल बैलट के जरिये शेयरधारकों की मंजूरी भी ली जायेगी। मालिकाना हक हस्तांतरण के साथ ही कंपनी का मुख्यालय तमिलनाडु से दिल्ली स्थानांतरित किया जायेगा। कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो जाएगी।
iv. कलानिधि मारन के अलावा, उनकी पत्नी कावेरी कलानिधि और प्रबंध निदेशक एस. नटराजन ने तत्काल प्रभाव से निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है जिससे स्वामित्व में बदलाव के मद्देनजर नए निदेशकों को बोर्ड में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
v.कंपनी को मूल प्रवर्तक सिंह से इस महीने की शुरुआत में निवेश का आश्वासन प्राप्त हुआ है।
आई आई टी बॉम्बे ने जारी किया बड़े पैमाने पर ऑनलाइन कोर्स
i. स्टूडेंट्स जल्द आईआईटी के कई कोर्स ऑनलाइन भी कर सकते हैं. दरअसल आईआईटी बॉम्बे 26 जनवरी के मौके पर मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स लॉन्च करने जा रहा है.
ii. देश में आईआईटी बांबे एक्स लांच करने वाली पहली संस्था है, जिसके माध्येम से मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (moocs) लांच किए गए हैं कोर्स करने के इच्छुक 15 से 75 वर्ष के लोग रजिस्टमर कर सकते हैं, जिन्हें् कोर्स पूरा होने के बाद बतौर सम्माकन सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
iii. यह कोर्सhttps://www.iitbombayx.in. पर उपलब्धइ हैं. निकट भविष्य में इन कोर्स के माध्यकम से स्कूंल शिक्षा, वोकेशनल ट्रेनिंग को भी कवर किया जाएगा. संस्थाेन ग्लो्बली मैसिव ऑनलाइन कोर्स मुहैया कराने वाले शीर्ष ऑरगेनाइजेशन ईडीएक्स के साथ मिलकर काम करेगा.
iv. इसके माध्य म से चार से पांच लाख स्टूडेंट्स को एक साथ सीखने का मौका मिलेगा. साथ ही आईआईटी बांबे एक्सन इंटरेक्टिव फोरम और क्विज जैसे प्रोग्राम भी आयोजित करेगा.
केवल अपने फ़ोन की एड्ड्रेस बुक का प्रयोग कर 24 घंटे में मनी ट्रांसफर
i. एचडीएफसी बैंक, भारत का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक एक नयी एप्लीकेशन चिल्लर को शुरुआत करने जा रहा है, जो उपभोक्ता को उनके फ़ोन बुक में किसी भी कांटेक्ट पर राशि भेजने की अनुमति देगा|
ii. चिल्लर एक थर्ड पार्टी एप्प है, जो विशेषतौर पर उनके ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा|
iii. इस एप्प के माध्यम से, कोई भी एक दिन में 1-5,000 रुपए भेजे सकता है| बैंक कोई भी शुल्क नहीं वसूलेगा, उपभोक्ता को आईएमपीएस प्लेटफार्म उपयोग के लिए शुल्क का भुगतान स्वयं से करना होगा
चार्ल्स टाउन्स का निधन
i. भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित और लेजर के सह-अन्वेषक चाल्र्स हार्ड टाउंस (99 वर्ष) का निधन हो गया है|
ii. उन्होंने लेजर के निर्माण पर हो रहे शोध का नेतृत्व किया था. स्पेक्ट्रोस्कोपी के अध्ययन पर आधारित शोध में उनका शोध युद्ध के समय प्रयुक्त होने वाले रडार में सूक्ष्म तरंग तकनीक पर आधारित था|
iii. स्पेक्ट्रोस्कोपी में किसी वस्तु के प्रकाश का विकीर्णन उसके घटक रंगों में होने का अध्ययन किया जाता है|
भारत ने दुनिया के अग्रणी सोना उपभोक्ता के रूप में चीन को पीछे छोड़ा
i. वैश्विक भौतिक मांग में आई गिरावट के रूप में भारत ने 2014 में दुनिया की सबसे बड़े सोने के उपभोक्ता चीन को पीछे छोड़ दिया है।
ii. चीन की सोने की मांग पिछले साल के मुकाबले एक तिहाई घटकर चार साल के निम्नतम स्तर 866 टन पर पहुच गई|
iii. भारतीय आभूषणों की मांग पिछले साल 14 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 690 टन पर पहुँच गई थी|
i. भारत सरकार ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 67 वीं पुण्यतिथि और जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनके लिए इस दिन को शहीदी दिवस के रूप में मनाया|

iii. वर्ष 1948 में गांधी जी को नाथूराम गोडसे ने बिड़ला हाउस में गोली मारकर हत्या कर दी थी। मध्य दिल्ली में स्थित उस भवन को अब संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया है, जो गांधी स्मृति के नाम से जाना जाता है।
iii.मोदी ने उन लोगों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
शहीदी दिवस के रूप में मनाई जायेगी 30 जनवरी
शेखर सेन संगीत नाटक अकादमी के प्रमुख
i. प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और गीतकार शेखर सेन को संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

शेखर सेन:
• सेन ने कई शोधान्मुख संगीतमय कार्यक्रम किए और 1983 से उन्होंने गायक, गीतकार और संगीतकार के रूप में कई महत्वपूर्ण भजन अलबम निकाले। वह 'तुलसी', 'कबीर', 'विवेकानंद', 'सन्मती', 'साहब' और 'सूरदास' के लिए जाने जाते हैं।
• सेन को पद्म श्री समेत राज्य स्तरीय कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
स्पाइसजेट को मिलेगा 1500 करोड़ का निवेश
i.आर्थिक तंगी से जूझ रही सस्ती विमानन कंपनी स्पाइसजेट प्रतिभूति जारी कर 1500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने और मालिकाना हक छोड़ रहे मारन परिवार को गैर-परिवर्तनीय वरीय शेयरों का आवंटन करने का निर्णय लिया है।

iii.निदेशक मंडल ने प्रतिभूति के जरिये 1500 रुपये जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। अब इस पर पोस्टल बैलट के जरिये शेयरधारकों की मंजूरी भी ली जायेगी। मालिकाना हक हस्तांतरण के साथ ही कंपनी का मुख्यालय तमिलनाडु से दिल्ली स्थानांतरित किया जायेगा। कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो जाएगी।
iv. कलानिधि मारन के अलावा, उनकी पत्नी कावेरी कलानिधि और प्रबंध निदेशक एस. नटराजन ने तत्काल प्रभाव से निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है जिससे स्वामित्व में बदलाव के मद्देनजर नए निदेशकों को बोर्ड में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
v.कंपनी को मूल प्रवर्तक सिंह से इस महीने की शुरुआत में निवेश का आश्वासन प्राप्त हुआ है।
आई आई टी बॉम्बे ने जारी किया बड़े पैमाने पर ऑनलाइन कोर्स
i. स्टूडेंट्स जल्द आईआईटी के कई कोर्स ऑनलाइन भी कर सकते हैं. दरअसल आईआईटी बॉम्बे 26 जनवरी के मौके पर मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स लॉन्च करने जा रहा है.

iii. यह कोर्सhttps://www.iitbombayx.in. पर उपलब्धइ हैं. निकट भविष्य में इन कोर्स के माध्यकम से स्कूंल शिक्षा, वोकेशनल ट्रेनिंग को भी कवर किया जाएगा. संस्थाेन ग्लो्बली मैसिव ऑनलाइन कोर्स मुहैया कराने वाले शीर्ष ऑरगेनाइजेशन ईडीएक्स के साथ मिलकर काम करेगा.
iv. इसके माध्य म से चार से पांच लाख स्टूडेंट्स को एक साथ सीखने का मौका मिलेगा. साथ ही आईआईटी बांबे एक्सन इंटरेक्टिव फोरम और क्विज जैसे प्रोग्राम भी आयोजित करेगा.
केवल अपने फ़ोन की एड्ड्रेस बुक का प्रयोग कर 24 घंटे में मनी ट्रांसफर
i. एचडीएफसी बैंक, भारत का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक एक नयी एप्लीकेशन चिल्लर को शुरुआत करने जा रहा है, जो उपभोक्ता को उनके फ़ोन बुक में किसी भी कांटेक्ट पर राशि भेजने की अनुमति देगा|
ii. चिल्लर एक थर्ड पार्टी एप्प है, जो विशेषतौर पर उनके ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा|
iii. इस एप्प के माध्यम से, कोई भी एक दिन में 1-5,000 रुपए भेजे सकता है| बैंक कोई भी शुल्क नहीं वसूलेगा, उपभोक्ता को आईएमपीएस प्लेटफार्म उपयोग के लिए शुल्क का भुगतान स्वयं से करना होगा

i. भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित और लेजर के सह-अन्वेषक चाल्र्स हार्ड टाउंस (99 वर्ष) का निधन हो गया है|
ii. उन्होंने लेजर के निर्माण पर हो रहे शोध का नेतृत्व किया था. स्पेक्ट्रोस्कोपी के अध्ययन पर आधारित शोध में उनका शोध युद्ध के समय प्रयुक्त होने वाले रडार में सूक्ष्म तरंग तकनीक पर आधारित था|
iii. स्पेक्ट्रोस्कोपी में किसी वस्तु के प्रकाश का विकीर्णन उसके घटक रंगों में होने का अध्ययन किया जाता है|
भारत ने दुनिया के अग्रणी सोना उपभोक्ता के रूप में चीन को पीछे छोड़ा
i. वैश्विक भौतिक मांग में आई गिरावट के रूप में भारत ने 2014 में दुनिया की सबसे बड़े सोने के उपभोक्ता चीन को पीछे छोड़ दिया है।
ii. चीन की सोने की मांग पिछले साल के मुकाबले एक तिहाई घटकर चार साल के निम्नतम स्तर 866 टन पर पहुच गई|
iii. भारतीय आभूषणों की मांग पिछले साल 14 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 690 टन पर पहुँच गई थी|
0 comments:
Post a Comment