Saturday, January 31, 2015

डेली जी.के. अपडेट-31 जनवरी 2015

1. अग्नि 5 का सफल प्रेक्षण

i. भारत ने स्वदेश में विकसितपरमाणु हथियार ले जाने में सक्षमसतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-का ओडिशा तट के करीब व्हीलर द्वीप से आज सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर से ज्यादा है और यह एक टन से ज्यादा परमाणु आयुध ले जा सकती है।
ii. सुबह आठ बजकर छह मिनट पर आईटीआर में प्रक्षेपण परिसर-के मोबाइल प्रक्षेपक से मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया।

iii. एम्.वी.के प्रसाद इस प्रोजेक्ट के निदेशक हैं|
iv. अग्नि श्रृंखला के बारे में -
यह मिसाइल अग्नि श्रृंखला का एक हिस्सा हैजिसमें 700 किमी मारक क्षमता वाले अग्नि-1, 2000 किमी की क्षमता वाला अग्नि2, साढ़े तीन हजार किमी की मारक क्षमता वाले अग्नि-3, 2500-3500 किमी की क्षमता वाला अग्नि 4 शामिल हैं। कुछ अन्य अभ्यासों के बाद अग्नि-5 को प्रतिष्ठित किया जायेगा|

2कोल इंडिया की मेगा शेयर से सरकार को मिलेंगे करीब 22,558 करोड़ रुपये

i. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की 10 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश सफल रही और सरकार को इससे22,557.63 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।
ii. कुल प्रक्रिया के 11,360 रु. इंश्योरेंस कम्पनी- सरकार सके स्वमिव वाली जीवन बीमा निगम द्वारा निजी और सार्वजनिक दोनों प्रकार की- से आये हैं
iii. विनिवेश प्रक्रिया के तहत कोल इंडिया लिमिटेड में केंद्र की भागीदारी 79.65 प्रतिशत है|
3. जीडीपी गणना का नये आधार वर्ष 2013-14 की आर्थिक वृद्धि सुधर कर 6.9 फीसदी हुई
i.. सरकार ने राष्ट्रीय आय की गणना के लिए अब वर्ष 2011-12 की कीमतों को तुलना का आधार बनाया है और आधार वर्ष बदलने से वित्त वर्ष 2013-14 में की आर्थिक वृद्धि दर 4.7 फीसदी से 6.9 फीसदी पर आ गई है।
ii. इसी तरह नए आधार वर्ष पर आधारित गणना में वित्त वर्ष 2012-13 की आर्थिक वृद्धि दर संशोधित कर5.1 फीसदी कर दिया गया हैजो पुरानी श्रृंखला के आधार पर 4.5 फीसदी बताई गई थी।
iii.इस परिवर्तन से विश्लेषण के लिए आंकड़ों की समझ आसान होगी और इससे अंतरराष्ट्रीय मानकों के समरूप तुलना करने में आसानी होगी।

4. क्रेडिट सुइस इमर्जिंग कंज्यूमर स्कोरकार्ड 2015 में भारत सबसे ऊपर
i. उपभोक्ता आशावाद के पैमाने पर भारत शीर्ष पायदान पर काबिज हो गया है। नौ उभरते देशों की इसी सूची में बीते साल वह चौथे स्थान पर था। मोदी के नेतृत्व में बनी स्थायी सरकार और महंगाई घटने से उपभोक्ताओं की उम्मीदों को पंख लगे हैं।
ii. क्रेडिट सुइस इमर्जिग कंज्यूमर स्कोरकार्ड 2015 में ब्राजीलचीनभारतइंडोनेशियामेक्सिकोरूससऊदी अरबदक्षिण अफ्रीका और तुर्की को शामिल किया गया।
iii.लगातार दो साल तक स्थिर रहने के बाद 2014 में परिवारों की औसत आय में करीब दस फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इस बात में विश्वास करने वालों की भी संख्या में इजाफा हुआ है कि 2015 में उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होने के साथ वित्तीय स्थिति में सुधार होगा।
iv. एक सर्वे में कहा गया कि भारत  में बियरमीट और सिगरेट की कम खपत दिखाई गई है तथा कार और इन्टरनेट का उपयोग भी कम दिखाया गया है|

5. क्रेडिट डेटा के लिए एकरूपता और नवीनीकरण उपलब्ध होंगे
i. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्रेडिट जानकारी परिदृश्य को बेहतर करने के लिए अपनी बोली में , सभी ऋण संस्थाओं को क्रेडिट जानकारी कंपनियों (सीआईसी) के सदस्य बनने का निर्देश दिया है|
ii. वर्तमान मेंभारत में ऐसी चार कंपनियां हैं:- क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ( इंडिया) लिमिटेड (Cibil), एक्विफेक्स क्रेडिट इनफार्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेडएक्सपीरियन क्रेडिट इनफार्मेशन ऑफ़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और CRIF हाई मार्क क्रेडिट इनफॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड|
iii. रिजर्व बैंक की क्रेडिट जानकारी रिपोर्ट के अनुसारभारत" क्रेडिट प्राप्ति" में 28 वें स्थान पर है हो रही
और सीआईसी के कवरेज के रूप मेंवयस्क जनसंख्या कई देशों में 100% के खिलाफ
भारत में केवल 19.8 % है|
6. कृष्णा चौधरी को आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल नियुक्त
i. केंद्र सरकार ने बिहार कैडर के आईपीएस अफसर कृष्ण चौधरी को अर्धसैनिक बल भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का प्रमुख नियुक्त किया है।   
ii. चौधरी फिलहाल रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक पद पर तैनात हैं।
iii. गत 31 दिसंबर को सुभाष गोस्वामी के सेवानिवृत्त होने के बाद से आइटीबीपी के महानिदेशक का पद खाली था। फिलहाल सीआरपीएफ के डीजी प्रकाश मिश्र आईटीबीपी के मुखिया का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे हैं। चौधरी जून, 2017 तक अपने पद पर रहेंगे।


7. सेरेना विल्लिअम्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मारिया शारापोवा को हराया
i.सेरेना विलियम्स ने दूसरी वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (5) से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप में महिला एकल खिताब अपने किया।
ii.सेरेना ने यह खिताब छठीं बार हासिल कियायह उनका 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।
iii.33 वर्षीय सेरेना ने इसी के साथ शारापोवा के खिलाफ अपने जीत-हार के रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया। इनके बीच खेले गए 19 मैचों में सेरेना अब 17-2 से आगे हो चुकी है। यह शारापोवा के खिलाफ उनकी लगातार 16वीं जीत है। शारापोवा 2004 के बाद से सेरेना को नहीं हरा पाई है।
iv.सेरेना 2003, 2005, 2007, 2009, 2010 और 2015 में इस खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रही है जबकि शारापोवा ने यह खिताब 2008 में जीता था।


8. ड्वेन ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट से लिया सन्यास
i.वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्‍वेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जाने से नाराज होकर शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 
ii.ब्रावो को पिछले चार वर्षों से टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जा रहा था और कुछ दिनों पहले ही उन्हें वेस्टइंडीज की वन-डे टीम से भी बाहर कर दिया गया था। 
iii.31 वर्षीय ब्रावो ने 40 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया। ब्रावो ने बताया कि उन्होंने डब्ल्यूआईसीबी को अपने इस फैसले के बारे में अवगत करा दिया है। वे वन-डे और ट्‍वेंटी-20 प्रारूप में खेलना जारी रखना चाहते हैं।
iv. ब्रावो ने अपने करियर में 40 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से आखिरी बार दिसंबर 2010 में टेस्ट खेलाजब टीम श्रीलंका के दौरे पर थी।


0 comments:

Post a Comment