1. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 10 और होलोलेंस से पर्दा हटाया
i. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो के अपनी नए संस्करण और पहनने योग्य 3D गैजेट जिसे होलोलेंस कहा जाता है से पर्दा हटा दिया है|
iiमाइक्रोसॅाफ्ट विंडोज 10 लांच करने जा रही है और अगर आप विंडोज 7 व विंडोज 8 का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी द्वारा आपको फ्री में विंडोज 10अॅाप्रेटिंग सिस्टम को अपनाने का मौका मिलेगा।
iii. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा पेश की गई विंडोज 10 को एक साल तक फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट में आपरेटिंग सिस्टम के कार्यकारी उपाध्यक्ष टेरी मायरसन द्वारा कहा गया है कि विंडोज 10 को किसी भी विंडोज 7 और 8 डिवाइस में फ्री में इंस्टाल करने का अवसर मिलेगा।
iv.विंडोज 10 फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी मगर अलग-अलग वर्जन और अपडेट के लिए चार्ज किया जाएगा।
v.माइक्रोसॉफ्ट अपने नए सॉफ्टवेयर्स के अपग्रेड्स के लिए अब धीर-धीरे सब्सक्रिप्शन मॉडल की ओर बढ़ रहा है| इसके पहले ग्राहकों को नया सॉफ्टवेयर एक ही बार में मोटी रकम चुका कर खरीदना पड़ता था पर अब सब्सक्रिप्शन मॉडल की वजह से उनपर भार कम हो जाएगा|
विंडो 10 के फीचर:
पीसी व स्मार्टफोन पर एक ही ओएस(os)
कोर्टाना पर्सनल वॉइस असिस्टेंट
टच मोड में फुल टाइल इंटरफेस
नए सिक्युरिटी फीचर्स
कॉमन प्लेस्टोर व ढेरों एप्लीकेशंस
कोर्टाना पर्सनल वॉइस असिस्टेंट
टच मोड में फुल टाइल इंटरफेस
नए सिक्युरिटी फीचर्स
कॉमन प्लेस्टोर व ढेरों एप्लीकेशंस
2. पाकिस्तान में JuD, हक्कानी नेटवर्क पर बैन
i. अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क और जमात-उद-दावा समेत 12 आतंकी गुटों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ii. तहरीक-ए-तालिबान द्वारा 16 दिसंबर को पेशावर स्कूल में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सरकार ऐसी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ बिना अच्छे तालिबानी और बुरे तालिबानी के बीच बिना भेद किये कार्यवाही करेगी|
iii. इस नेटवर्क की स्थापना जलालुद्दीन हक्कानी ने की थी। इन गुटों पर प्रतिबंध लगने के बाद पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठनों की संख्या 72 हो गई है। हक्कानी नेटवर्क को अमेरिका ने सितंबर 2012 में आतंकी गुट घोषित किया था।
iv. मंत्रालय ने हरकत-उल-जिहाद इस्लामी, हरकत-उल-मुजाहिदीन, फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन,उम्मा तमीर-ए-नू, हाजी खैरउल्लाह हाजी सत्तार मनी एक्सचेंज, राहत लिमिटेड, रोशन मनी एक्सचेंज, अल अख्तर ट्रस्ट, अल राशिद ट्रस्ट पर भी प्रतिबंध लगाया है।
3. ओपेक, गिरते दामों के कारण तेल कंपनियों में कलह

ii.U S द्वारा शैल गैस के उत्पादन परिणाम स्वरुप आपूर्ति की भरमार से तेल की कीमतें 50 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ढह गयी|
iii.दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनियों के प्रमुखों ने भविष्य के उत्पादन में निवेश में गिरावट के एक आपूर्ति की कमी और एक नाटकीय मूल्य वृद्धि कि चेतावनी दी है|
4. वोडाफ़ोन इंडिया प्रमुख मार्टिन पीटर्स की जगह लेंगे सुनील सूद
ii. सुनील सूद एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष से कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का पदभार ग्रहण करेंगे।
iii. पीटर्स के कार्यकाल में वोडाफोन इंडिया ने अपना विस्तार कर संपूर्ण भारत में अपनी पहुंच बनाई। इसका राजस्व दोगुना हुआ और इसने 10 करोड़ ग्राहक जोड़े, मार्केट शेयर भी बढ़ा और डाटा सर्विसेस लांच की। iv.वर्तमान में सूद रोजमर्रा के ऑपरेशन और पीएनएल प्रबंधन के लिए उत्तरदायी हैं|
5. ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना हरियाणा में आयोजित’
i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत कर दी है| महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से यह योजना समाज में कन्या भ्रूण हत्या को जड़ से खत्म करने और बेटियों को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाने का प्रयास है।

iii. हरियाणा के महेंद्रगढ़ और झज्जर जिले लिंगानुपात से बुरी तरह प्रभावित हैं जहां सिर्फ 1000 लड़कों पर 775 लड़कियां हैं जो भारत में सबसे कम हैं|
iv. प्रधान मंत्री मोदी ने लोगों से विनती की वे बालिका शिशु के जीवन को बचाएं और उनसे कन्याभ्रूण हत्या न करने की शपथ भी दिलवाई तथा बेटी की जन्म पर उत्सव मनाने और उन्हें शिक्षित करने के लिए भी कहा|
6.सुजलॉन ने जर्मनी की इकाई 7,200 करोड़ रूपए में बेची
i. पवन टरबाइन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने अपनी जर्मन अनुषंगी सेंवियोजन एसई की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी, अमेरिकी कंपनी सेंटरब्रिज पार्टनस को करीब 7,200 करोड़ रुपये के नकदी सौदे में बेच दी है। इस सौदे से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण कम करने और अमेरिका, भारत तथा अन्य उभरते बाजारों में कारोबार की वृद्धि के लिए किया जाएगा।
ii.कंपनी ने एक बयान में कहा कि सुजलॉन ने सेंटरब्रिज के साथ एक अरब यूरोप के समझौते पर हस्ताक्षर किया।
iii. इस सौदे को नियामकीय शर्तों के अनुपालन के बाद मंजूरी मिलेगी।
iv.सुजलान के अध्यक्ष तुलसी तांती ने कहा कि हमें इस घटनाक्रम के बारे में घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है जो हमारी तुलनपत्र को मजबूत करने की रणनीतिक पहल के अनुरूप है।
7. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद एम कसूरी की किताब ‘Neither a Hawk nor a Dove'
i. यह किताब भारत और पाकिस्तान के संबंध पर आधारित है|
.jpg)
iii. उन्होंने आगे कहा कि वे जानते हैं कि दोनों देशों के कुछ खामियां हैं और दोनों अन्य को अस्थिर करने के लिए समान रूप से सक्षम हैं|
iv. किताब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और नया भारत सरकार की वर्तमान नीतियों सहित नवंबर 2014 तक का अद्यतन है।
0 comments:
Post a Comment