1. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
i. क्रिकेट प्रशासक एन श्रीनिवासन को गुरुवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हितों के टकराव के आधार पर बीसीसीआई का कोई भी चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया।
ii. न्यायालय के इस आदेश से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।
iii. सुप्रीम कोर्ट ने अपने 130 पन्नों के फैसले में एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा को सट्टेबाजी में शामिल बताया और उन्हें दोषी करार दिया।
iv. शीर्ष कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बीसीसीआई का कामकाज निजी नहीं है। बीसीसीआई का कामकाज न्यायिक समीक्षा के दायरे में हैं और इसके कामकाज की समीक्षा की जा सकती है।
v. शीर्ष कोर्ट ने यह भी कहा कि जस्टिस मुदगल कमेटी ने इस केस से जुड़े हर पहलू की जांच की है। साथ ही कोर्ट ने छह हफ्ते के अंदर बीसीसीआई का चुनाव करवाने के निर्देश दिए हैं।
2. सऊदी के राजा अब्दुल्लाह का निधन
i. साऊदी अरब के राजा शाह अब्दुल्लाह का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे.
iii. आइएस के आतंक को करारा जवाब देने के लिए अब्दुल्ला को पहचाना जाता था|
iv.अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज का जन्म1924 में हुआ था और अपने भाई शाह फहद के निधन के बाद अगस्त 2005 में शाह बने थे.
v.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह अब्दुल्ला की मृत्यु पर उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए ट्विटर पर लिखा कि शाह अब्दुल्लाह के रूप में हमने एक महत्वपूर्ण आवाज़ खो दी है|
vi.शाह अब्दुल्लाह के सौतेले भाई 79 वर्षीय सलमान अब्दुल अज़ीज़ सऊदी अरब के नए बादशाह होंगे|
3. बिहार में आरा सिविल कोर्ट में बम्ब ब्लास्ट
i. बिहार के आरा जिल में स्थित सिविल कोर्ट परिसर में धमाका हुआ है| धमाके में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग जख्मी हैं|
ii. धमाका शुक्रवार सुबह 11 बजे कैदियों को कोर्ट के परिसर में ले जाते वक्त हुआ|
iii. पुलिस अधिकारी ने कहा है कि एक मारी गई महिला के पास बम था| ब्लास्ट वाली जगह पर ही महिला मिली है, उसका मोबाइल मिला है| इस आधार पर यह कह सकते हैं कि शायद महिला बम को लेकर गई हो|
iv.गृह मंत्रालय ने इस धमाके की रिपोर्ट राज्य सरकार से मांगी है. यह उस वक्त हुआ है जब पूरे देश में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी है.
v.आपको बता दें कि भोजपुर जिले का मुख्यालय आरा है. राजधानी पटना से इसकी दूरी महज55 किलोमीटर है. आरा को 1865 में नगरपालिका बनाया गया था.
4. आरबीआई ने बैंकों को सभी ऋण दरों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए

ii . बैंकों को व्यक्तिगत ऋण लेने वालों के लिए ऋण की कुल लागत दर्शाने वाली 'वार्षिक प्रतिशत दर'
को भी प्रकाशित करना होगा
iii. इस फैक्ट शीट का महत्व यह है यह उधारकर्ताओं को दो देनदारों से ऋण की तुलना करने में मदद करेगा।
5. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने नए प्रधान मंत्री का नामांकन किया
i. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क पार्क गुन हे ने प्रधानमंत्री चुंग हांग-वन के स्थान पर सत्तारूढ़ पार्टी विधायक ली वान कू को नामजद किया है|
ii. पिछले साल अप्रैल में एक नौका आपदा से 300 से अधिक लोग मारे गए थे उसके चलते चुंग ने लगभग 10 महीने पहले इस्तीफा देने की पेशकश की थी।
iii. पार्क ने नौकरी के लिए दो संभावित प्रतिस्थापन के लिए उनके नामांकन को त्याग के बाद अतीत में व्यवहार के कारण जून में चुंग को बनाए रखने का फैसला किया था।
6. केरला में पहला अंतर्राष्ट्रीय संगीत संस्थान
i. केरल के संस्कृति मंत्री के.सी. यूसुफ ने 22 जनवरी 2015 को केरल में संगीत के अंतर्राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना की घोषणा की। यह संगीत के लिए समर्पित भारत में पहला अंतरराष्ट्रीय संस्थान होगाI

iii. सरकार केवल जमीन उपलब्ध कराएगी और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं खान परिवार द्वारा प्रबंधित एक ट्रस्ट द्वारा निर्मित की जायेंगी|
iv. केरल सरकार ने तिरुअनंतपुरम या कोच्चि या कोझीकोड में स्कूल की स्थापना के लिए भूमि की पहचान करेगी|

i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 118वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ii. नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897को ओडिशा के कुट्टक गांव में हुआ।
iii. तरुणों की सोई आत्मा को जगाकर देशव्यापी आंदोलन देने और युवा वर्ग की शौर्य शक्ति उद्भासित कर राष्ट्र के युवकों के लिए आजादी को आत्म-प्रतिष्ठा का प्रश्न बना देने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने स्वाधीनता महासंग्राम के महायज्ञ में प्रमुख पुरोहित की भूमिका निभाई।
iv. ऐसे स्वाधीनता महासंग्राम के महायज्ञ में प्रमुख पुरोहित की भूमिका निभाने वाले नेताजी की मृत्यु 17 अगस्त 1945 को बैंकॉक से टोकियो जा रहे विमान दुर्घटना में हुई|
0 comments:
Post a Comment